Saturday, November 15, 2008

ललित लघु ( स्माल एंड ब्यूटीफुल)





छोटा परन्तु सुंदर , यह जीवन के प्रति एक दृष्टि किंवा एक अवधारणा है ( Attitude towards life ).
इसे इस तरह से देखें -  यथा लाभ संतोष , किसी से कुछ भी न चाहना , अपने निहित कर्मों का सदैव सर्वदा मनोयोग से निर्वहन  , इश्वर में आस्था ,  सत्य , अहिंसा का पालन , चोरी  और संग्रह से बचना , अपनी आवश्यकता से  अधिक
संपत्ति को लोक कल्याण में लगाना , सदाचार से संतति -विकास  , मन बचन कर्म से किसी को सताना नहीं , शोषण न करना , परहित में निरंतर निरत रहना , किसी द्वारा कठिन बचन ब्यवहार करने पर दुखी (हर्ट ) न होना , शरीरश्रम , सभी धर्मों को अपने धर्म जैसा ही आदर देना , सबको आदर ,प्रेम देना  ,  बड़ों के प्रति विनय  , छोटों को स्नेह , पर्यावरण को प्रदूषित न करना , प्रभु या प्रकृति से जो अपने को मिला हो यथा -  बुद्धि ,  योग्यता  , संपत्ति  , क्षमता  , ऐश्वर्य ; उसका पूरा उपभोग करना ,उनको बढाते रहना और आधिक्य से  उन सभी में बांटना जिनमे उक्त  की कमी है , सुख- दुःख लाभ- अलाभ जय-अजय में एक रस रहना ,  सभी कर्मों ,  कार्यों को प्रभु की प्रार्थना ही समझाना ,  कर्तापॅन का अभाव , सदा प्रसन्न ;यही है , सुंदर छोटा सा जीवन ...... ललित और लघु  ( स्माल एंड ब्यूटीफुल )

No comments: