वही सर्व ज्ञानी और ज्ञाता , पंडित , गुणी और दाता है , धर्म परायण है , कुलभूषण है , जो राम भक्त है । वही नीति -निपुण , परम सयाना , श्रुति सिद्धांत अच्छी तरह से जानने वाला है , वही कवि और बुद्धिमान है , वही बहादुर है जो राम -भक्त है । वह देश धन्यजहाँ गंगा हैं , वह स्त्री धन्य जो पतिव्रता है , धन्य राज नेता जो नैतिक है , धन्य वह जो अपना धर्म नही छोड़ता । वह धन , धन्य जो दान में खर्च हो , धन्य वह बुद्धि जो परहित और पुण्य में लगी हो ; धन्य वह समय जब संतों का साथ और सत्संग हो । शिव शिवा से कहते हैं , '' वह कुल धन्य जिसमें राम भक्त पैदा हो '' ।
धन्य वह देश भारत, जहाँ तुलसी दास ऐसा महान कवि हुआ और जिसने राम चरित मानस ऐसा अनुपम महाकाब्य लिखा । '' संभु प्रसाद सुमति हिय हुलसी । राम चरित मानस कवि तुलसी ॥ '' और धन्य हैं तुलसी के ' राम '
No comments:
Post a Comment