क्षमा दान का ही एक रूप है , सो इसे क्षमादान कहा गया । बदला लेना अहंकार को संतुष्ट करता है परन्तु पीछे अपराध-बोध और पश्चाताप शेष रह जाता है / क्षमा में प्रतिक्रिया शून्य हो जाती है सो कार्य नही होता और अकर्मता की स्थिति आ जाती है । क्षमा से , ज्यों ज्यों समय बीतता जाता है संतोष का भाव घना होता जाता है । बदला लेने में इसका उल्टा होता है ।
धर्म के चार पद वेदों में कहे गए हैं . १ -सत्य (शुद्ध ज्ञान ) २ - करुणा (एकात्मकता का भाव )। ३- तप (प्रकृति के साथ जीवन बीतने का भाव ) ४- दान - अपने पास आधिक्य होने पर उसे देना जिसके पास वह बस्तु अपने से कम है । यह दान शक्ति , संपत्ति , बल , बुद्धि , सहयोग ,समर्थन , सहायता और कुछ भी हो सकता है । राम चरित मानस में तुलसी दस जी ने मनुष्य को दान देने से ही कल्याण बताया है - '' येन केन विधि दीन्हें दान होइ कल्याण '' ( उत्तर कांड )
हमारे पौराणिक आख्यानों में भी एक कथा है - एक बार देवता , राक्षस और मनुष्य तीनों ब्रम्हा के पास गए और अपना कर्म -सूत्र पूछां । ब्रह्मा ने तीनो को एक अक्षर ' द ' कहा ; देवताओं के लिए - दमन , राक्षसों के लिए दया और मनुष्यों के लिए दान । टी ० एस ० इलियट ने अपनी विश्व प्रसिद्द कविता वेस्ट लैंड में इस प्रकरण का उल्लेख किया है । सो दान मनुष्य का पहल कर्तब्य है यदि वह ऐसा कर सकने में समर्थ हो ।
स्वयं के उपभोग से संतोष तो होता है पर उसकी सीमा होती है और हमारे अहंकार को तुष्टि मिलती है । भौतिक भोगों की भोगने की एक निश्चित सीमा होती है परन्तु दान से प्राप्त सुख और संतोष की कोई सीमा नही होती । सेवा की कोई सीमा नही होती । एक उदहारण - भोजन से अपनी तृप्ति होती है पर भूखे को खिलाने से हमें जो तृप्ति होती है उसकी तुलना करें । ख़ुद प्यास बुझाने का सुख और प्यासे को पानी पीलाने का सुख आदि आदि । पहले में अहं को सुख , शरीर को सुख दूसरे में आत्मा / अंतरात्मा को सुख , संतोष मिलता है ।
अतः हमारे पास जो है , आधिक्य , उसे दूसरों में बांटे । '' जो जल बाढे नाव में घर में बाढे दाम । दोनों हाथ उलीचिये यही सयानो काम ''
2 comments:
"भौतिक भोगों की भोगने की एक निश्चित सीमा होती है परन्तु दान से प्राप्त सुख और संतोष की कोई सीमा नही होती । सेवा की कोई सीमा नही होती ।"
आपकी यह पंक्ति मुझे अच्छी लगी
बहुत ही अच्छा लेख ,
hello sir ,waise to mi us layak hi nahi hu ki koi comment kar saku ...ati sundar............sir aap chahe to aap mujhe bhi visit kar sakte hai ....madhurpankaj.blogpost.com,,,,,,,,,,,,titeled on mausham ka asar ........and leave such a real comment because mai bhut sikhana chahata hu......
Post a Comment