Friday, June 26, 2009

' राम ' मंत्र का जप '

मै श्री रघुनाथ जी के नाम '' राम '' की वन्दना करता हूँ जिसका जप शंकर जी महामंत्र के रूप में करते हैं और वरदेने की क्षमता प्राप्त कर लिए हैं गणेश जी तो राम नाम के बल पर गण नायक हो गए आदिकवि वाल्मीकि ने तो राम के उल्टे नाम '' मरा , मरा '' जप कर सिद्ध और शुद्ध होकर महाकवि हो गए तुलसी कहते है - '' '' सभी अक्षरों पर एक क्षत्र जैसा और '' '' मुकुट जैसा विराजमा होता है
प्रस्तुत में नाम और नामी तो एक जैसे लगते हैं लेकिन नाम स्वामी और नामी उसका अनुगामी है अर्थात राम अपने नाम के पीछे पीछे चलते हैं राम का नाम लेने से वहां राम को आना पड़ता है नाम और रूप दो उपाधियाँ हैं जो यद्यपि अनादी और अकथ हैं परन्तु समझदार के लिए सुंदर और समझाने योग्य है कौन बड़ा कौन छोटा है , यह कहना कठिन है परन्तु साधु पुरूष भेद कर लेते हैं देखिये ! बिना नाम जाने रूप का ज्ञान नही हो सकता लेकिन नाम लेते ही , किसी का स्मरण करते ही रूप जाता है नाम रूप की कहानी अकथ है , इसे समझना ही ठीक है , वर्णन करना कठिन है नाम सगुण और निर्गुण के बीच सुंदर साक्षी है , यह नाम दोनों , सगुण और निर्गुण के बीच में दुभाषिये का काम करता है
यदि आप अपने जीवन के भीतर और बाहर दोनों ऑर प्रकाश चाहते हैं तो अपनी जीभ रूपी दरवाजे पर राम नाम का दीपक - मणि रख लीजिये इस संसार के प्रपंच से विरत होने के लिए नाम का जप कर जाग जाइये और अकथ , अनामय , अनुपम सुख का आनंद लीजिये जिज्ञासु लोग नाम जप कर सत्य का रहस्य जन लेते हैं और जप - साधक बिभिन्न प्रकार की सिद्धियाँ प्राप्त कर लेते हैं
आर्त (संकट से घबड़ाये हुए ) ; स्वार्थ की सिद्धि के लिए ; जिज्ञासु और ज्ञानी सभी चार प्रकार के लोग नाम जप द्वारा राम की भक्ति करके विपत्ति से मुक्ति , धनादि सुख , ज्ञान और तत्व - भेद पा लेते हैं ब्रह्म के दो स्वरुप हैं - निर्गुण और सगुण और दोनों रूप अकथ अनादि और अनूप हैं ; मेरे मत से तो राम का नाम दोनों से ऊपर ही है
सज्जन गण इस बात को मेरी धृष्टता , कव्योख्ति ही समझें ; मैं अपने अनुभव , विश्वाश और प्रेम - रूचि की बात कहता हूँ , दोनों रूप जो अगम हैं , नाम लेने से सुगम हो जाते हैं मेरा तो यह सुविचारित मत है कि निर्गुण - सगुण से ही नही वल्कि राम का नाम राम से भी ज्यादा प्रभावशाली है राम ने तो मनुष्य बन कर साधुओं की रक्षा की , रावण को मारा परन्तु नाम तो लेते ही सारे पाप नष्ट हो जाते हैं राम ने कुछ गिने लोगों को बचाया और तारा परन्तु उनके नाम ने अनगिनत लोगों को सद्मार्ग पर चलाया राम ने विभीषण और सुग्रीव को शरण दिया नाम तो करोड़ो भक्तों को शरण देता है भाव से कुभाव से , क्रोध से या आलस्य से , प्रेम से याकि वैर से नाम का जप कराने वाले को , स्मरण करते ही , दशों दिशाओं में मंगल ही मंगल हो उठता है राम का नाम कल्प तरु है जो मांगो सो दे , राम के नाम -प्रभाव से भाँग जैसा तुलसी , तुलसीदास हो गया नारद , ध्रुव , अजामिल , गज और गणिका सब मुक्त हो गए नाम का प्रभाव -यश गाथा का कितना वर्णन करूँ , स्याद राम भी कर सकें

प्रकरण गोस्वामी तुलसीदास के राम चरित मानस के बाल पर par आधारित